


नवगछिया पुलिस जिला में इन दिनों वाहन लुटेरों का गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। ये गिरोह रात के समय एनएच 31 पर चलने वाले वाहन चालकों को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला झंडापुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 बगरी पुल के समीप रविवार की रात सामने आया, जहां हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक से बाइक लूट ली और फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेगूसराय जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत इनियार गांव निवासी संधिर कुमार, पिता अमर कुमार सिंह, रविवार की रात करीब 11 बजे अपने मामा के घर भागलपुर जा रहे थे। वे अपने एक पड़ोसी की यामाहा एफजेडएस बाइक (नंबर बीआर 09 एभी 8699) से झंडापुर थाना क्षेत्र होकर गुजर रहे थे। जैसे ही वे दयालपुर चौक पार कर बगरी पुल के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार में एक सफेद रंग की कार आई और उनकी बाइक के सामने आकर रुक गई।

कार से पांच अज्ञात अपराधी उतरकर आए और हथियार का भय दिखाकर संधिर की बाइक छीन ली। घटना को अंजाम देने के बाद एक अपराधी बाइक लेकर निकल गया, जबकि बाकी चार अपराधी कार में सवार होकर खगड़िया की ओर फरार हो गए।

घटना के बाद संधिर कुमार ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही झंडापुर थाना पुलिस व डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू की। पीड़ित ने इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ झंडापुर थाना में लिखित आवेदन दिया है, जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पीड़ित संधिर ने अपने आवेदन में लिखा है कि वे अपने मामा से मिलने भागलपुर जा रहे थे। पड़ोसी की बाइक लेकर निकले थे, लेकिन रास्ते में अपराधियों ने सुनसान इलाके का फायदा उठाकर उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
इस संबंध में झंडापुर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक विश्वबंधु कुमार ने बताया कि पीड़ित का आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है। अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
एनएच 31 पर लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से राहगीरों में दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात के समय गश्त बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
