

नवगछिया (22 अप्रैल): नवगछिया के पोस्ट ऑफिस रोड में स्थित बाल भारती के प्रांगण में विश्व पृथ्वी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति रही। विद्यार्थियों ने पृथ्वी की सुरक्षा को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि “पृथ्वी हमारी माँ है, जैसे हम अपनी माँ का सम्मान करते हैं, वैसे ही पृथ्वी माँ का भी सम्मान होना चाहिए।”


विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुँगटा, सचिव अभय प्रकाश मुनका और सदस्य नरेश केडिया ने पृथ्वी के महत्व पर प्रकाश डाला। छोटे बच्चों ने “जल-जीवन-हरियाली” और “पॉल्यूशन विद सोल्यूशन” थीम पर चित्र प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्राचार्य कौशल किशोर जायसवाल ने किया। उन्होंने कहा कि पृथ्वी की रक्षा वृक्षारोपण से संभव है और हमें पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।


