


भागलपुर: कहलगांव स्थित एनटीपीसी के खिलाफ वर्षों से उपेक्षित मांगों को लेकर केडिया और लगमा पंचायत के ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार सोमवार को फूट पड़ा। ग्रामीणों ने एनटीपीसी की कोयला आपूर्ति के मुख्य मार्ग एनजीआर रेलवे ट्रैक को अनिश्चितकालीन के लिए जाम कर दिया।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी करते हुए साफ शब्दों में चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक ट्रैक जाम रहेगा।

सीधा असर एनटीपीसी के संचालन पर
गौरतलब है कि इसी रेलवे ट्रैक के जरिये एनटीपीसी को कोयले की आपूर्ति होती है। ऐसे में यह जाम एनटीपीसी के संचालन पर बड़ा असर डाल सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि एनटीपीसी प्रबंधन वर्षों से केवल आश्वासन देता आ रहा है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कुछ नहीं हुआ।

मुख्य मांगें इस प्रकार हैं:
- मुख्य सड़क के दोनों किनारों का चौड़ीकरण
- सड़क पर टावर लाइट की व्यवस्था
- स्थानीय अस्पताल के चारदीवारी का निर्माण
- जर्जर सामुदायिक भवन का पुनर्निर्माण
- एनटीपीसी द्वारा निर्मित जर्जर स्कूल की मरम्मत
- सीएसआर फंड के पारदर्शी और स्थानीय उपयोग की मांग
सीएसआर फंड को लेकर नाराजगी
ग्रामीणों का आरोप है कि एनटीपीसी सीएसआर फंड का इस्तेमाल अन्य क्षेत्रों में कर रहा है, जबकि सबसे अधिक प्रभावित गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। इससे लोगों में गहरी नाराजगी है।
प्रशासन पर भी उठे सवाल
प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि उनकी समस्याओं की अनदेखी कर प्रशासन ने भी उन्हें मजबूर किया है कि वे इस तरह का कदम उठाएं।
