


भागलपुर : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। इसी कड़ी में भागलपुर पहुंचे केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीशचंद्र दुबे ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ कहा कि नीतीश कुमार ही आज भी मुख्यमंत्री हैं और चुनाव में भी उन्हीं के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा । वर्ष 1990 से 2005 तक बिहार में जंगलराज की स्थिति थी, जिसे नीतीश कुमार ने नियंत्रित किया।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के नीतीश को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने दो टूक कहा —
“जेपी नड्डा ने इस पर स्थिति स्पष्ट कर दी है, अब इसके आगे कुछ कहने की जरूरत नहीं है।”

राहुल गांधी की नागरिकता पर लखनऊ कोर्ट में पूछे गए सवाल पर कटाक्ष
राहुल गांधी की नागरिकता और जाति को लेकर चल रही बहस पर सतीशचंद्र दुबे ने तंज कसते हुए कहा, “इतिहास पढ़िए… उनकी मम्मी, दादी, दादा, पिताजी और नाना कौन थे और कहां के थे, सब समझ में आ जाएगा। ये सवाल मुझसे पूछने की जरूरत नहीं है, जवाब खुद इतिहास में छिपा है।”
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि
“बिहार में अब कांग्रेस की न तो जमीर बची है और न जमीन।”

ममता बनर्जी पर हमला
मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर बोलते हुए मंत्री ने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि
“यह घटना बंगाल सरकार की सोची-समझी साजिश है।”
दुबे ने कहा —
“अगर भारत में हिंदू सुरक्षित नहीं रहेंगे तो कहां रहेंगे? ममता बनर्जी को मंदिर जाना पसंद नहीं है लेकिन नमाज़ पढ़ने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं। यदि उन्हें हिंदू समाज से इतनी ही परेशानी है तो वह किसी मुस्लिम देश में जाकर बस सकती हैं।”
दुबे ने बताया कि केंद्र सरकार ने वहां बीएसएफ भेज दी है और आगे भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
