


भागलपुर : खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को सैंडिस कंपाउंड स्थित बैडमिंटन कोर्ट हॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल भागलपुर, जिला खेल पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने कार्यकारी एजेंसी से कार्य की अद्यतन स्थिति और पूर्णता की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कार्य समयबद्ध ढंग से और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं, ताकि खेलों के आयोजन में कोई रुकावट न हो।

निरीक्षण के क्रम में सैंडिस कंपाउंड में खिलाड़ियों के लिए बनाए जा रहे शौचालय का भी उन्होंने जायजा लिया। कार्यपालक अभियंता से उन्होंने शौचालय निर्माण की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गौरतलब है कि भागलपुर को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन से जोड़ा गया है, जिसके तहत विभिन्न खेल स्थलों का नवीनीकरण और निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।
