


डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में आयोजित संगोष्ठी सह सम्मान समारोह में तेलघी पहुंचे गिरीराज सिंह
नवगछिया । खरीक प्रखंड के तेलघी पंचायत के काली मंदिर प्रांगण में मंगलवार को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी सह सम्मान समारोह के मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव कहते है कि वह सरकार में आएंगे तो ममता बनर्जी की बंगाल की तरह बिहार को बनाएंगे। क्या आप लोग बिहार को बंगाल की तरह बनने देंगे? अगर बिहार को बंगाल नहीं बनने देना है तो पूरे समाज को मिलजुल कर रहना होगा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बदल रहा है। हर तरह विकास हो रहा है। किसानों का उत्थान हो रहा है।

पहले के समय मे न सड़के अच्छी थी। किसानों को उनकी फसल का अच्छा दाम नहीं मिल रहा था। बिजली नही थी, डिबिया लालटेन की रौशनी में बच्चे पढ़ने को बेवश थे। सड़क नही, गड्ढे में सड़क और जंगल था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुओर विकास हुआ है। पहले बेगूसराय से पटना जाने में पांच घंटे लग जाते है अब डेढ़ घंटे में बेगूसराय से पटना पहुंच सकते हैं। विकास के लिए सड़क का सबसे अहम योगदान होता है। अब सुदूर गांव में भी बिजली की आपूर्ति हो रही है। पहले मक्के की कीमत 10 से 12 रुपये थी लेकिन अब किसानों का मक्का 25 रुपये किलो की दर में बिकता है। किसानों को हर साल छह हजार रुपया प्रोत्साहन के लिए दिया जा रहा है। देश हर क्षेत्र में विकास हो, इसके लिए एक जुट होकर बिहार में एनडीए के हाथों को मजबूत बनाए। मंत्री ने बिहपुर विधायक इं शैलेंद्र की लोकप्रियता एवं उनके क्षेत्र विकास के कार्यो को भी सराहा की। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री का स्वागत भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह, प्रो गौतम, कुमार गौरव, विनोद मंडल, रूपेश रूप, दिलीप सिंह, बाल्मीकि मंडल, अजीत चौधरी, मृत्युंजय चौधरी, अजय उर्फ माटो, सदानंद, चंद्रकांत चौधरी, राहुल साह, सिंटु सहित बड़ी संख्या में भाजपा एवं एनडीए नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
