


पहलगाम हमले के विरोध में भागलपुर में भाजपा का कैंडल मार्च, आतंकवाद के खिलाफ जताया गुस्सा
भागलपुर : कश्मीर के पहलगाम में हिंदुओं पर हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। इसी क्रम में बिहार के भागलपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कैंडल मार्च निकाला।
कैंडल मार्च भामाशाह चौक से प्रारंभ होकर स्टेशन चौक तक निकाला गया। इस मार्च का नेतृत्व भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष साह ने किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में जिस तरह आतंकियों ने हिंदुओं को निशाना बनाया, वह न केवल एक समुदाय पर, बल्कि पूरे सनातन धर्म पर हमला है। इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है।


संतोष साह ने कहा कि जब तक एक-एक आतंकवादी का सफाया नहीं हो जाता, तब तक प्रधानमंत्री और गृह मंत्री चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा आतंकवाद के खिलाफ अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ती रहेगी।
मार्च में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। भागलपुर ही नहीं, पूरे देश में इस हमले के विरोध में जनआक्रोश देखा जा रहा है।
