नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीपीओ दिलीप कुमार सहित सभी अंचल अधिकारी वह थानाध्यक्ष शामिल हुए. बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने जमीन विवाद के मामला में अंचल वार समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसडीओ ने कहा कि सभी अंचल अधिकारी थानाध्यक्ष के साथ समन्वय स्थापित कर भूमि विवाद के मामलों का निष्पादन करेंगे. भूमि विवाद के मामलों के निष्पादन में अंचल अधिकारी स्थल का निरीक्षण कर विवाद का निपटारा करेंगे जो जटिल विवाद है उसे अवगत कराएंगे. इस दौरान एसडीओ ने सभी थाना में भूमि विवाद के आए मामलों की जानकारी ली एवं कितने मामलों को निष्पादित किया गया इसकी भी जानकारी ली. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी अंचल अधिकारी से पिछले चार शनिवार को लगे जनता दरबार में आए भूमि विवाद के मामले की रिपोर्ट की मांग की गई थी. जिसमें कितने मामलों का निष्पादन किया गया, कितने मामले लंबित हैं लंबित मामलों का कारण क्या है, इसकी रिपोर्ट मांगी गई थी. इस संदर्भ में रिपोर्ट नहीं आया है. अंचल अधिकारियों को अगली बैठक में उक्त रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जमीन विवाद के जो भी लंबित मामले है जिसका निष्पादन नहीं हो पाया है. उन मामलों की रिपोर्ट आने के बाद उनके कारणों को देखते हुए अनुमंडल स्तर पर स्टडी कर मामले का निष्पादन किया जाएगा.
नवगछिया एसडीओ ने सीओ व थानाध्यक्ष के साथ की बैठक, दिए निर्देश || GS NEWS
Uncategorized January 8, 2021Tags: naugachia sdo baithak