


टॉप-10 की सूची में शामिल हत्या कांड में फिरार चल रहें एक लाख रूपया का इनामी, कुख्यात अपराधकर्मी नवीन यादव को पुलिस नें दबोचा
गिरफ्तार अपराधकर्मी के विरुद्ध हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, आर्म्स एक्ट समेत एक दर्जन मामले विभिन्न थानों में है दर्ज
गंभीर कांडों में रहा है पुराना आपराधिक इतिहास

नवगछिया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि पुलिस जिलांतर्गत हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, आर्म्स एक्ट समेत करीब एक दर्जन कांडों में आरोपित एवं 04 अप्रैल 2020 को गोपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लतरा निवासी राजधर यादव हत्या कांड में वांछित कुख्यात गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा निवासी कुख्यात अपराधकर्मी नवीन यादव पिता रामरती यादव की गिरफ्तारी हेतु नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देशन में गठित टीम के द्वारा विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की जा रही थी। राजधर यादव के हत्या के बाद वह जिले से फरार हो गया था। उसी क्रम में बुधवार को अपराधकर्मी नवीन यादव को हिमांचल प्रदेश से घर आने के क्रम में एसटीएफ टीम के सहयोग नवगछिया से गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि इस कांड में शामिल कुख्यात अपराधकर्मी छोटू यादव और रामरती यादव को सजा हो चुकी है। एसडीपीओ ने बताया कि कुख्यात अपराधकर्मी नवीन यादव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। कुख्यात नवीन यादव पर गोपालपुर थाना, अकबरनगर थाना, परबत्ता थाना, पूर्णिया जिला के धमदाहा थाना, कटिहार जिला के कुर्सेला व पूर्णिया जिला के टिकापट्टी थाना एवं अन्य थाना में हत्या, डकैती, लूट, अपहरण, आर्म्स एक्ट समेत दर्जनों बड़े आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
