


नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तिनटंगा गांव में कपेश मंडल की पत्नी क्रांति देवी ने अपने पति पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में नवगछिया महिला थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।

महिला ने बताया कि आरोपी पति ने टेंगारी से उसके आंख के पास वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए क्रांति देवी ने इस्माइलपुर पीएचसी में उपचार कराया। इसके अलावा, उसने यह भी आरोप लगाया कि ससुर रामधन मंडल, सास वीणा देवी और देवर राहुल कुमार ने भी उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया।
महिला थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी पक्ष से भी पूछताछ की जा रही है। इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए जांच जारी है।
