


नवगछिया में एक दिव्यांग दुकानदार ने अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार को आवेदन सौंपा है। पीड़ित दुकानदार ने आरोप लगाया है कि वह पैर से दिव्यांग है और बमकाली रोड पर बक्सा-ट्रंक की दुकान चलाता है।

22 अप्रैल को जब वह अपनी दुकान पर बैठा था, तभी मुमताज मोहल्ला के बादल कुमार, शिवम कुमार, मो. मुन्ना और इस्माइलपुर के वसीम उसकी दुकान पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। आरोपितों ने दुकान का सामान भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

दुकानदार के अनुसार, आरोपित भी पास में ही बक्सा-ट्रंक की दुकान चलाते हैं और उसकी दुकान पर आए ग्राहकों को जबरन अपनी दुकान पर ले जाने के लिए मजबूर करते हैं। विरोध करने पर उन्होंने हमला किया और अब खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि यदि दुकान बंद नहीं की तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।
पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि उसे और उसके व्यवसाय को सुरक्षा मिल सके। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
