


भागलपुर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को लेकर भागलपुर में तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इसी क्रम में समीक्षा भवन में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर आयुक्त डॉ. प्रति एवं नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा की उपस्थिति में संबंधित पदाधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में खिलाड़ियों के आगमन पर भव्य स्वागत की योजना बनाई गई। उनके स्वागत की जिम्मेदारी कला-सांस्कृतिक सह परिभ्रमण समिति को सौंपी गई है। निर्णय लिया गया कि हर दिन प्रतियोगिता समाप्ति के उपरांत स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था शहर के चयनित होटलों में की गई है, जिनका निरीक्षण भी किया गया है और पुनः निरीक्षण का निर्देश दिया गया है। ठहराव स्थल पर चिकित्सा टीम की भी तैनाती की जाएगी। भागलपुर आगमन पर खिलाड़ियों का स्वागत पारंपरिक भागलपुरी चादर, स्मृति चिन्ह और फूलों के साथ किया जाएगा।

खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए शहरभर में होर्डिंग, कटआउट, टोटो, ऑटो एवं बसों पर बैनर लगाए जा रहे हैं। सैंडिश कंपाउंड में शौचालय की व्यवस्था पूरी कर ली गई है, वहीं बैडमिंटन कोर्ट में एसी और लाइटिंग की भी व्यवस्था की जा रही है।
आई-ट्रिपल-सी के माध्यम से शहर के यूनिपोल पर लगे एलईडी स्क्रीन पर खेलो इंडिया का गीत प्रसारित करने का निर्देश भी दिया गया है। अधिकारियों को पूरे शहर को खेल के रंगों से सजाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बैठक में अपर समाहर्ता दिनेश राम, विधि व्यवस्था के अपर समाहर्ता महेश्वर प्रसाद सिंह, आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक नगर अजय कुमार चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
