


भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र स्थित लोदीपुर कला गांव में अवैध नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री और सेवन से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। नशे के कारोबार और उसके असर से त्रस्त गांव के मनोहर पासवान के नेतृत्व में करीब 50 महिला-पुरुषों ने मानवाधिकार संगठन के भागलपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई।

ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर बताया कि सुरेश पासवान, विनोद पासवान, राजू पासवान, पिंटू पासवान, माला देवी और चंदा देवी जैसे लोग गांजा, स्मैक और कोडीन जैसी नशीली वस्तुओं की खुलेआम बिक्री कर रहे हैं। दूर-दराज़ से नशेड़ी लोग यहां आकर इनका सेवन करते हैं और नशे में धुत होकर महिलाओं और बच्चियों से अभद्रता तक करते हैं।
पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि जब वे इसका विरोध करते हैं, तो आरोपी हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हैं। स्थानीय पुलिस को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण ही नशे का यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है।

मानवाधिकार संगठन ने दिया कार्रवाई का भरोसा
प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय सलाहकार समिति के महासचिव सुमित कुमार ने ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर प्रशासन के सहयोग से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर संगठन के मीडिया प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विभूति सिंह, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार, बांका के युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कार्तिक कुमार, स्वास्थ्य प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनोज मंडल, प्रवीण कुमार, सुबोध कुमार भारती आदि मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अविलंब कार्रवाई कर लोदीपुर कला को नशे के आतंक से मुक्त किया जाए।
