


दो किशोर किसी तरह तैरकर नदी से निकला
एक शव बरामद
दूसरा शव की तलाश जारी
एक बाइक पर सवार होकर चारो दोस्त हरियो त्रिमुहान कोसी नदी गए थे स्नान करने

नवगछिया पुलिस जिला के झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरियो, त्रिमुहान कोसी घाट पर गुरुवार की सुबह करीब 11:30 बजे स्नान करने के दौरान दो किशोर की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार झंडापुर पश्चिम पंचायत के चकप्यारे झंडापुर वार्ड संख्या 4 निवासी साकिब अंसारी पिता मो आलम अंसारी उर्फ बित्तु उम्र 15 वर्ष, मो साकिर पिता मो कयूम उम्र 16 वर्ष, आफताब मंसूरी पिता रुस्तम मंसूरी उम्र 16 वर्ष और जैद मंसूरी पिता जुबैर मंसूरी उम्र 13 वर्ष चारो दोस्त एक बाइक पर सवार होकर हरियो के त्रिमुहान घाट कोसी नदी में स्नान करने गए थे। स्नान करने के दौरान चारो दोस्त गहरे पानी मे चले गए और डूबने लगे। बताया गया कि आफताब मंसूरी और जैद मंसूरी को थोड़ा बहुत तैरना आता था दोनो किसी तरह तैरकर डूबने से बच गए।

वही साकिब और साकिर को तैरने नही आता था। हल्ला सुनकर जबतक कुछ लोग पहुंचे, देखते ही देखते दोनो अथाह पानी मे समा गए। घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर थानाध्यक्ष पुनि विश्वबंधु कुमार, नदी थानाध्यक्ष पुनि संतोष कुमार, बिहपुर अंचलाधिकारी लवकुश कुमार मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम व स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलासी शुरू की गई। 5 घँटे की मसक्कत के बाद मो साकिर का शव घाट से कुछ दूरी पर बरामद किया गया। खबर लिखे जाने तक साकिब का शव तलास नही हो पाई थी। वही आवश्यक प्रक्रिया के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया।

घटना के बाद गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
इधर इस दर्दनाक घटना के बाद जहां झंडापुर चकप्यारे में मातमी सन्नाटा पसर गया। वही दोनो मृतक के घर मे कोहराम मच गया है। मृतक साकिर 3 भाई दो बहन में तीसरा था। मां रजिया खातून, भाई कामरान, समीर व दोनो बहने दहाड़ मारकर रोती हैं। मृतक साकिर का पिता मो कयूम अहमदाबाद में सिलाई का काम करता है। खबर सुनते ही वे घर के लिए निकल गए है। वही मृतक साकिब 3 भाई 2 बहन में तीसरा था। वही साकिब के पिता मो आलम बिहपुर चौक पर होटल में काम करता है। मां तबस्सुम एवं भाई बहन समेत दोनों मृतक के घरवालों का रोरोकर बुरा हाल है। दोनो बच्चे इस बार मैट्रिक परीक्षा दिया था। अंचलाधिकारी लवकुश कुमार ने कहा, कोसी में स्नान करने के क्रम दो किशोर की डूबने से मौत हुई है। एक शव की बरामदगी हुई है, वही दूसरे शव की तलाश जारी है। मृतक के परीजन को प्रक्रिया के आधार पर सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी।
