


नवगछिया । 21 नवंबर 2023 को वादी ख़रीक थाना क्षेत्र के मिरजाफरी निवासी नंदन कुमार पिता खगेश दास के लिखित आवेदन के आधार पर पड़ोसी मिरजाफरी निवासी बनारसी दास पिता स्व मनोहर दास एवं अन्य के द्वारा इनके घर में घुसकर इनके मॉ एवं बहन के साथ मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में खरीक थाना कांड संख्या 270/23, धारा- 341/ 147/148 323/ 307/ 447/ 448/504/506 भादवि दर्ज किया गया। कांड अनुसंधान के क्रम में घटना में संलिप्त 09 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था अन्य वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही थी उसी क्रम में बुधवार को घटना में संलिप्त अभियूक्त मिरजाफरी निवासी बनारसी दास पिता स्व मनोहर दास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
