


नवगछिया: रुपौली भवानीपुर के प्रमोद गुप्ता एवं शोभा देवी के बड़े पुत्र सुमीत कुमार साह ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में 200वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर नवगछिया स्टेशन पर सोमवार शाम वंदे भारत एक्सप्रेस से आगमन के समय भव्य स्वागत किया गया।

इस खुशी के अवसर पर नवगछिया के कसौधन परिवार द्वारा फूल-मालाओं और मिठाइयों के साथ सुमित का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में नवगछिया, भवानीपुर और पुरैनी से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

मौके पर पवन गुप्ता, राजीव गुप्ता, गुंजन गुप्ता, विभास चंद्र गुप्ता, निखिल गुप्ता, सोनी गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, गोपाल गुप्ता एवं गुप्ता परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे। संस्था के अध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य लोगों ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
सुमित की इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल है और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
