


सदर अस्पताल से लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों तक चला जागरूकता अभियान, समुदाय को दिया गया संदेश
भागलपुर। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शुक्रवार को भागलपुर जिले में सदर अस्पताल से लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों तक मलेरिया जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम पुनर्निवेश, पुनर्कल्पना और पुनर्जीवन के तहत जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय की ओर से सदर अस्पताल परिसर स्थित टीबी सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में एएनएम स्कूल भागलपुर की प्रशिक्षु एएनएम, वीडीसीओ और जिला मलेरिया कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान मलेरिया के कारण, लक्षण, जांच व उपचार के साथ-साथ इससे बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दीनानाथ ने कहा कि मलेरिया को लेकर लोगों में अब पहले की तुलना में अधिक जागरूकता आई है, लेकिन इसे सामुदायिक अभियान बनाना अभी भी आवश्यक है।

वहीं शाहकुंड प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, राधानगर में सीएचओ चंद्रमोहन सैनी के नेतृत्व में पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म (पीएसपी) से जुड़े सदस्यों द्वारा पोस्टर व पंपलेट के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर स्थानीय वार्ड पार्षद रंजीत कुमार झा, जीविका दीदी शीला कुमारी, योग प्रशिक्षक डॉ. आनंद, एएनएम अर्चना कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, सीफार के जिला प्रतिनिधि जयप्रकाश कुमार सहित अनेक ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
वीडीसीओ रविकांत ने बताया कि शाहकुंड प्रखंड के पांच हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर सीफार संस्था के तकनीकी सहयोग से पीएसपी का गठन किया गया है। इसमें स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय शिक्षक, जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका दीदी, फाइलेरिया रोगी आदि को जोड़ा गया है। ये लोग वेलनेस कैलेंडर के अनुसार जागरूकता अभियान और स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेंगे ।
