


नवगछिया । न्यायालय जेएम प्रथम नवगछिया जीआर नंबर 1195/22, धारा- 25 (1-बी) ए/26/25(8) आर्म्स एक्ट के एनबीडब्ल्यू वारंटी बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर निवासी रविंद्र यादव उर्फ रोबिल यादव पिता स्व गिरो यादव को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार रोबिल यादव उर्फ रविंद्र यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। बिहपुर, ख़रीक व अन्य थाना में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
