

भागलपुर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी को लेकर भागलपुर के जिला दंडाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शनिवार सुबह सैंडिस मैदान का निरीक्षण किया। यहां तीरंदाजी के लिए तैयार किए जा रहे मैदान का जायजा लेते हुए उन्होंने कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने सैंडिस कंपाउंड में प्रतिभागियों के लिए बनाए जा रहे शौचालय का भी अवलोकन किया और कार्य की प्रगति को परखा। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने बैडमिंटन कोर्ट हॉल का भी निरीक्षण किया, जहां डीजी सेट लगाने का कार्य जारी है। निरीक्षण के दौरान संबंधित एजेंसी को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता दिनेश राम, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी अनीश कुमार, एनडीसी विकास कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
