


भागलपुर। गंगा और कोसी दियारा क्षेत्र में गेहूं और मकई फसल की कटाई शुरू होते ही पेशेवर अपराधियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। जेल में बंद अपराधी भी किसानों को धमकी दे रहे हैं।
स्थिति की जानकारी मिलने पर बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र शनिवार को खरीक थाना क्षेत्र के लोदीपुर गंगा दियारा पहुंचे और किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। विधायक ने किसानों को आश्वस्त किया कि निर्भय होकर खेती करें, प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने अपराधियों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर किसानों को परेशान किया गया तो उन्हें दियारा क्षेत्र छोड़कर भागना पड़ेगा।
बता दें कि लत्तीपुर सीकिया घाट से लोदीपुर होते हुए गंगा दियारा जाने के रास्ते में एक छोटे नाले पर चचरी पुल बनाकर अपराधी किसानों से अवैध वसूली करते थे। रंगदारी नहीं देने पर किसानों के साथ मारपीट की जाती थी। इस समस्या के समाधान के लिए विधायक शैलेंद्र ने निजी वेतन से पांच लाख रुपये खर्च कर सिमेंट के आठ भमरा डलवाकर मजबूत पुल निर्माण करवा दिया, जिससे किसानों को चचरी पुल के आतंक से मुक्ति मिली।

इसके बावजूद अपराधी बौखलाए हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, जेल में बंद कुख्यात पप्पू यादव के इशारे पर उसके गुर्गे किसानों से फिर रंगदारी मांग रहे हैं। बीते तीन दिनों से किसानों को धमकाया जा रहा है। 25 अप्रैल को भी पप्पू यादव गिरोह के सदस्यों सकला यादव, रंजीत यादव व अन्य ने विधायक समर्थकों को धमकी दी थी।
विधायक ने नवगछिया एसपी से दियारा क्षेत्र में स्थायी पुलिस पिकेट स्थापित करने की मांग की है ताकि किसानों को सुरक्षा मिल सके और वे निडर होकर खेती कर सकें।
