


भागलपुर में गर्मी ने जैसे ही तेवर दिखाने शुरू किए, वैसे ही बाजारों में मिट्टी की सुराहियों की रौनक बढ़ गई है। दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखने को मिल रही है और हर कोई अपने घर के लिए एक सुराही जरूर खरीदना चाहता है।

सुराही खरीदने आई एक छात्रा ने बताया कि यह एक प्राकृतिक चीज है, जो मिट्टी से बनती है। इसमें पानी ठंडा और ताज़गी भरा रहता है, जिसे पीना बेहद अच्छा लगता है।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इस साल सुराहियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। लोग अब प्लास्टिक और स्टील के बर्तनों की जगह फिर से मिट्टी के बर्तनों की ओर लौट रहे हैं।
गर्मी शुरू होते ही सुराहियों की मांग काफी बढ़ गई है। दुकानदारों के मुताबिक, वे रोजाना दर्जनों सुराहियाँ बेच रहे हैं।
अगर आप भी इस भीषण गर्मी में प्राकृतिक तरीके से ठंडे और ताज़गी भरे पानी का आनंद लेना चाहते हैं, तो मिट्टी की सुराही आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है।
