


भागलपुर : वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष समकालीन अभियान के तहत भागलपुर पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल की है।
मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने 166.101 किलो गांजा और एक दोपहिया वाहन बरामद किया है। यह कार्रवाई 26 अप्रैल 2025 की रात ग्राम बेलखोरिया के समीप बगीचे में की गई।
पुलिस ने इस मामले में मधुसुदनपुर थाना कांड संख्या 63/25 के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बरामद सामान:

- गांजा : 166.101 किलोग्राम
- दोपहिया वाहन : 1 बाइक
भागलपुर पुलिस की इस कार्रवाई को नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर एक बड़े प्रहार के रूप में देखा जा रहा है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने अभियान को और भी तेज करने के निर्देश दिए हैं।
