


नवगछिया पुलिस जिले के वैशाली चौक पर शनिवार को दो पक्षों के बीच मामूली बात पर शुरू हुआ झगड़ा देखते ही देखते हिंसक हो गया। जानकारी के अनुसार, रसलपुर गांव के दो युवक बाइक से जा रहे थे, तभी उनकी बाइक एक सब्जी बेचने वाले ठेले से हल्की टकरा गई। मामूली टक्कर के बाद दोनों पक्षों में पहले बहस शुरू हुई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई।

स्थिति तब और बिगड़ गई जब ठेले वाले ने अपने दोस्तों को बुला लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोप है कि पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में लगभग आधा घंटा लग गया।
हाथापाई में घायल हुए युवक मो. निसार को स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने निसार की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वैशाली चौक और आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
