


नवगछिया । एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 23 जनवरी 2022 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नदी थाना टीम द्वारा कोसी धार के समीप 08 ट्रैक्टर मिट्टी लोड व 01 जेसीबी के साथ 08 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में नदी थाना कांड संख्या 03/22, धारा- 379/411 भादवि एवं 56 बीएमएमसी 2019 के तहत कांड दर्ज किया गया। मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान कर रविवार को कांड में फरार चल रहें आरोपी झाड़खंड के साहेबगंज जिलांतर्गत मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के नीमगाछी निवासी मनोज कुमार महतो पिता स्व शिवशंकर महतो को गिरफ्तार किया गया।
