


नवगछिया : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश का माहौल है। इसी क्रम में भागलपुर जिले के नगरह में भी युवाओं और बच्चों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।
नगरह के एकता चौक से नगरह प्रवेश द्वार तक आक्रोश मार्च निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं, बच्चों और नागरिकों ने भाग लिया। मार्च के दौरान देशभक्ति के नारे गूंजते रहे और हाथों में तिरंगा थामे लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई।

मार्च के उपरांत नगरह प्रवेश द्वार के समीप पाकिस्तान और उसके सरपरस्त आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद खत्म हो के नारे लगाए।
युवाओं का कहना था कि जब तक आतंकवाद का समूल नाश नहीं होगा, तब तक देश के निर्दोष नागरिकों की जान खतरे में रहेगी। उन्होंने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई की मांग की।
बच्चों ने भी हाथों में तख्तियां लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और देश की रक्षा में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा, लेकिन लोगों का जोश और देशभक्ति का जज़्बा देखते ही बनता था। स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल का समर्थन किया और युवाओं के इस जागरूकता अभियान की सराहना की।
