


भागलपुर जिला अंतर्गत विशनपुर जिछो पंचायत स्थित हरिजन टोला निवासी स्वर्गीय प्रदीप दास के छोटे पुत्र प्रभाकर उर्फ छोटू की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत के मीडिया प्रकोष्ठ के विभूति सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

बताया गया कि प्रभाकर उर्फ छोटू की शादी आगामी 5 मई को बांका जिले के करहरिया गांव में तय थी। घर में शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थीं और पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। परिजनों ने बताया कि छोटू शादी का कार्ड लेकर गैस सिलेंडर पर बैठा हुआ था और कार्ड को निहार रहा था। इसी दौरान अचानक वह गिर पड़ा और फिर उठ न सका। आनन-फानन में उसे उठाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। संगठन की टीम द्वारा मामले की तहकीकात की जा रही है और मौत के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है। वहीं, गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
