


नवगछिया के स्थानीय गोपाल गौशाला परिसर स्थित जगतपति नाथ महादेव मंदिर शिवालय के निचले तथ्य पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा भगवान परशुराम जी के प्राकट्य दिवस पर मंगलवार 29 अप्रैल 2025 को जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है।

आयोजन के तहत प्रथम दिव्या रुद्राभिषेक, भगवान परशुराम जी का विशेष पूजन एवं हवन, परशुराम चालीसा पाठ, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेधावी एवं विशिष्ट छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। साथ ही, श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की भी विशेष व्यवस्था की गई है। आयोजन का उद्देश्य धर्म-संस्कारों का प्रचार-प्रसार करना और समाज में सद्भाव एवं संस्कारों को मजबूती प्रदान करना है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंडित ललित शास्त्री, पंडित नंदलाल तिवारी, पंडित नीरज शर्मा, भोला शर्मा बैध, सुभाष पांडे, पवन झा सहित कई सदस्य दिन-रात जुटे हुए हैं। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर भगवान परशुराम के चरणों में श्रद्धा अर्पित करने और पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

कार्यक्रम में पारंपरिक धार्मिक विधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा परशुराम जी के जीवन चरित्र और उनके आदर्शों का भी विस्तार से चित्रण किया जाएगा, जिससे नई पीढ़ी को उनके महान व्यक्तित्व से परिचित कराया जा सके। आयोजक मंडल ने श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचने की भी अपील की है ताकि सभी अनुष्ठान विधिवत संपन्न हो सकें।