रंगरा : रंगरा चौक प्रखंड के मंदरौनी गांव के राष्ट्रीय राजमार्ग बजरंगबली मंदिर के पास श्री शिव शक्ति योग पीठ के तत्वावधान में और बाबा आगमानंद के निर्देशन में मोतियाबिंद शिविर का अयोजन किया गया. जानकारी मिली है कि शिवर में कुल 200 लोगों के आंखों की जांच की गयी जिसमें 80 लोग मोतियाबिंद से पीड़ित मिले. निर्णय लिया गया है कि शुक्रवार को भागलपुर स्थित कौशल्या आई रिसर्च सेंटर में किया जायेगा. शिविर का उद्घाटन शिव शक्ति योग पीठ के परमानंद भारती, माधवानंद जी, रंगरा पीएचसी के प्रभारी डा रंजन कुमार और मंदरौनी के मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. शिविर में रोगियों के आंखों की जांच डा वीके मिश्र ने की. इस अवसर पर मंदरौनी के मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ने कहा कि सभी रोगियों का मुफ्त आपरेशन और लेंस लगाया जायेगा. श्री मुन्ना ने कहा कि योग पीठ द्वारा बाबा आगमानंद के निर्देशन में आये दिन भी इस तरह के आयोजन किये जायेंगे.