

डाक अध्यक्ष पटना के आह्वान पर पूरे सुबह में डाक जीवन बीमा का स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है, जिसको लेकर भागलपुर के प्रधान डाकघर में भागलपुर प्रमंडल के डाक अधीक्षक राम परीखा प्रसाद ने बताया कि महा डाक अधीक्षक पटना के आह्वान पर 4 जनवरी से 12 जनवरी तक डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत डाक कर्मी शहर और ग्रामीण दोनों ही जगहों में लोगों के घर-घर जाकर बीमा करने के लिए उन्हें प्रेरित कर रहे हैं, साथ ही डाक अधीक्षक ने कहा कि डाक विभाग के द्वारा बहुत ही कम प्रीमियम पर लोगों को अच्छी अच्छी पॉलिसी उपलब्ध करा रहा है, यह सरकारी जीवन बीमा है, और इसमें पॉलिसी होल्डर को किसी तरह का रिस्क वाहन नहीं करना पड़ेगा, साथ ही पॉलिसी होल्डर को पासबुक दिया जाएगा और देश के किसी भी डाकघर में प्रीमियम जमा करा सकते हैं और ऑनलाइन भी प्रीमियम जमा करने की सुविधा मौजूद है, इस दौरान डाक विभाग के द्वारा 2019-20 में ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता अभियान के तहत प्रिय बापू आप अमर रहे कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर प्रमंडल में किया गया था, जिसमें फुल 1949 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, इसमें रन्नुचक की मधुलिका लिफाफा श्रेणी में पूरे बिहार के प्रमंडल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, उसे भी डाक अधीक्षक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.