

नवगछिया : नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सोमवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र में नियमित होने वाली पुलिस पेट्रोलिंग का औचक निरीक्षण किया. सुबह चार बजे बाद वे जिले की सड़कों पर पुलिस पेट्रोलिंग की स्थिति को देखने के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने नवगछिया शहर के साथ साथ एनएच 31 पर हो रही पुलिस पैट्रोलिंग का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने जीरो माईल के समीप एनएच 31 पर पैट्रोलिंग गाड़ी को पाया. सुबह के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. एसपी ने पुलिस पदाधिकारी को कहा कि सुबह में लोग मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं. थाना क्षेत्र में ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उन स्थानों पर सुबह के समय अपनी गतिविधि करें. इसके साथ ही थाना क्षेत्र के संवेदनशील पर पैट्रोलिंग करें ताकि उन स्थानों पर शराब एवं अन्य अवैध धंधे पर नियंत्रण हो और अपराधियों की गिरफ्तारी की संभावना रहे.