


नवगछिया : इंटरस्तरीय विद्यालय नवगछिया में 1987 बैच के छात्रों ने गुरुजनों का सम्मान समारोह आयोजित कर विद्यालय के ततकालीन गुरुजन अजीत बाबू, रामखेलावन बाबू, रामदेव बाबू, पं अत्यानंद बाबू, सुभाष बाबू, कृष्ण कुमार बाबू, ज्ञानदेव बाबू, हरिलाल बाबू, कपिलदेव बाबू, पुरुषोत्तम बाबू को सम्मानित किया गया. समारोह के संयोजक अनिल शर्मा, हिमांशु शेखर,भवानंद झा, संजय कुमार, पंकज टिबडेबाल, रंजीत झा, सजन गुप्ता सहित 1987 बैच के सभी छात्र शामिल देखे गये.
