गोपालपुर – गोपालपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में इन दिनों इन्दिरा आवास योजना से लेकर पीएम आवास योजना की महत्त्वाकांक्षी योजना यहाँ दम तोडती नजर आ रही है. पूरी राशि मिलने के बावजूद सैकडों लोगों ने आवास का निर्माण नहीं किया है. इसकी लिखित शिकायत भाजपा के पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार ने बीडीओ गोपालपुर से करते हुए बताया है कि तिनटंगा करारी पंचायत के बिंद टोली गाँव में वर्ष 2010-11 से लेकर अब तक सैकड़ों लोगों को आवास योजना का लाभ देते हुए पूरी राशि का भुगतान कर दिया गया है. परन्तु लाभुकों ने अब तक आवास बनाना जरुरी नहीं समझा.
पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार ने अपने आवेदन में लिखा है कि दर्जनों ऐसे लाभुक हैं. जो पिछले बीस -पचीस वर्ष पूर्व बाहर शिफ्ट कर गये हैं. वैसे लोगों को इस योजना का लाभ दिया गया. सबसे दिलचस्प बात यह है कि बिना जाँच पडताल के दूसरा व तीसरा किश्त कैसे भुगतान कर दिया गया. इतने बडे पैमाने पर फर्जी तरीके से बिना आवास बनाये तीनों किश्त का मिलना कई सवालों को जन्म देता है.
वहीं दूसरी ओर अभिया पचगछिया पंचायत के आवास सहायक को बडे पैमाने पर अनियमितता की शिकायत पर कार्य करने से रोक कर जाँच किया जा रहा है. प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश सिंह ने बताया कि पीएम आवास योजना में बडे पैमाने पर अवैध उगाही करने का मामला प्रकाश में आया है. सभी मामलों की जाँच कर विधि तथा कार्रवाई करवाने का प्रस्ताव भेजा जायेगा.