नवगछिया : श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान 15 जनवरी से प्रारंभ होकर माघी पूर्णिमा 27 फरवरी तक चलेगा. इस बाबत नवगछिया के पंचमुखी बाला जी धाम में एक छोटा कार्यक्रम का आयोजन कर आरंभ किया गया । विश्व हिंदू परिषद नवगछिया जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य के लिए व्यापक रूपरेखा बनाई गई है. देश के 5 लाख गांव 13 करोड परिवार के व्यक्तियों तक संग्रह टीम सदस्य पहुंचकर सहयोग राशि प्राप्त करेंगे.
टीम का गठन राष्ट्रीय प्रांतीय जिला प्रखंड पंचायत एवं गांव स्तर पर की गई है. निधि संगठन के टोली सदस्य घर घर जाकर सहयोग राशि प्राप्त करेंगे आर्थिक टोली के सदस्य जमा राशि को बैंक में जमा करेंगे. विशिष्ट टोली के
लोग समाज के साधन संपन्न लोगों से संपर्क कर बड़ी राशि एकत्रित करेंगे निधि संग्रह के लिए संग्रह टोली के पास एक सौ रुपए के एक हजार के कूपन होंगे. जिस पर प्रभु श्री राम का तस्वीर एवं प्रस्तावित मंदिर का प्रारूप छपा रहेगा. इच्छुक व्यक्ति तीर्थ क्षेत्र के बैंक खाता के माध्यम से भी सहयोग राशि भेज सकते हैं. टोली के लोग उन्हें खाता संख्या उपलब्ध कराएंगे के लोग कूपन के साथ-साथ एक टोली पत्र जिस पर श्री राम जन्मभूमि का इतिहास होगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घाट ठाकुरबाड़ी के महंत श्री सिया बल्लभ शरण जी महाराज के द्वारा शंखनाद किया गया. इसकी अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण कुमार भगत ने किया. इस अभियान प्रमुख मनीष, सह प्रमुख मुकुल, संघचालक विनोद केजरीवाल, यह अभियान प्रमुख पहलाद, श्रीधर, नंदलाल तिवारी, सुमित भगत, अशोक, नंदलाल तिवारी, नंदन, काशी गुप्ता, ने शिरकत किया ।
कार्यक्रम में पहला रसीद पंचमुखी बालाजी धाम के संस्थापक शंकर बाबा नें कटवाया ।