0
(0)
  • राजद कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन

नवगछिया : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने शुक्रवार को नवगछिया पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के बाद नवगछिया में हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण और रंगदारी की घटनाएं चरम पर है. दिनदहाड़े अपराधी अपराध कर रहे है. पुलिस जिला नवगछिया में लोग भय के साये में जीने पर मजबूर है. घर में लोग सुरक्षित नहीं है. अपराधी घर में घुस कर लोगों को गोली मारकर हत्या कर रहे हैं. अपराधियों में शासन और प्रशासन का भय समाप्त हो चुका है. इसलिए अपराधी बेखौफ होकर खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. श्री यादव ने कहा कि भाजपा-जदयू को जनता से जुड़े समस्याओं से कोई मतलब नहीं है.

एनडीए के लोग सिर्फ जातीय और धार्मिक उन्माद फैला कर राजनीतिक रोटी सेकने का काम करती है. जनता बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार से त्राहिमाम है. इसलिए बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध, पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, जैसे जनसरोकारी मुद्दों को लेकर नीतीश -भाजपा सरकार के खिलाफ राजद आंदोलन करेगा. युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ नितेश कुमार यादव ने कहा कि जिस स्कूल का हेडमास्टर ही भ्रष्ट और अपराधी हो उस स्कूल के शिक्षक से अच्छी पढ़ाई का उम्मीद नहीं कर सकते है. उसी प्रकार नीतीश कुमार खुद भ्रष्ट है और अपराधियों को संरक्षण देते है. राजद के पुलिस जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने कहा कि 30 जनवरी को किसान विरोधी बिल को लेकर महागठबंधन का मानव सृंखला ऐतिहासिक होगा. इसके लिए राजद जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटी हुई है.
   

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: