


ढोलबज्जा: नवगछिया जिला पार्षद नंदनी सरकार ने बढ़ते ठंड को देखते हुए शनिवार को नगरह पंचायत के रामनगर बिंदटोली गाँव में करीब 30 नि:सहाय व गरीब परिवारों के बीच कंबल का वितरित किया.

मौके पर जिला पार्षद नंदनी सरकार ने कहा कि- मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. समाज के सभी लोगों को अपनी सामर्थ्य अनुसार ज़रूरतमंदों लोगों की मदद करनी चाहिए.

इस मौक़े पर जदयू नेता प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया, वार्ड सदस्या शांति देवी, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि परमानंद महतो, विजय कुमार, रामधनी महतो, श्रीजतन चौधरी, बद्री पोद्दारव किशनदेव महतो सहित कई लोग मौजूद थे.
