सीबीएसई 10वीं के बुधवार को जारी हुए रिजल्ट में एक बार फिर से संत जोसफ स्कूल एनटीपीसी कहलगांव ने बाजी मार ली। यहां के अमन वर्मा 98.6 फीसदी अंक लाकर जिला टॉपर बने। पिछले साल भी यहां का छात्र जोन का तीसरा टॉपर था। जानकारी हो कि अमन वर्मा ने कंप्यूटर में सौ अंक प्राप्त किया है।
वह साइंस में 99, गणित में 99, संस्कृत में 99, सोशल स्टडीज में 95, अंग्रेजी में 94 अंक हासिल किया है। वहीं जिले में दूसरे टॉपर डीएवी स्कूल भागलपुर के हैं। इसी स्कूल के अभिवन आनंद और ऋतिका देव को एक समान 98.2 फीसदी अंक आये हैं।वहीं तीसरे स्थान पर भी संत जोसफ स्कूल एनटीपीसी कहलगांव के ही एक छात्र मोनीर अख्तर हैं। उन्हें 98 फीसदी अंक आये हैं।
यानी जिले का पहला और तीसरा टॉपर संत जोसफ के ही बच्चे आये हैं। लेकिन डीएवी ने कई सालों में इस बार सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। डीएवी स्कूल के पूर्व प्राचार्य और सीबीएसई के सिटी को-ऑर्डिनेटर केके सिन्हा ने बताया कि इस बार जोन में टॉपर कौन है यह सीबीएसई बोर्ड ने जारी नहीं किया है लेकिन जोन के टॉप पांच में भागलपुर स्थान कहीं न कहीं होने की उम्मीद है।