गोपालपुर – वित्तीय वर्ष 2021-22 में जल जीवन हरियाली योजना के तहत मनरेगा से हरेक पंचायतों में 2400 पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए मनरेगा के गोपालपुर व इस्माइलपुर पीओ ने बताया कि पौधा रोपण का कार्य निजी व सरकारी जमीन पर नियमानुसार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सरकारी चापाकल के पास अधिक से अधिक सोख्ता का निर्माण आने वाले दिनों में किया जायेगा.
मनरेगा से निजी जमीन पर खेत पोखरी योजना के तहत किसानों की जमीन पर पोखर खुदाई का कार्य करवाया जायेगा. उन्होंने बताया कि गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंडों के पंचायतों में बनवाये गये राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की स्थिति की जानकारी ली जा रही है तथा जल्द ही आधे -अधूरे भवनों को पूर्ण करवा कर पंचायतों में पीआरएस को नियमित रूप से बैठने की निर्देश दिया जायेगा. गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय में लगभग बारह लाख रुपए की लागत से बनाये गये मनरेगा भवन में जल्द ही कार्यालय को शिफ्ट करने की जानकारी दी.