नवगछिया : जनता दल यूनाइटेड नवगछिया के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर कई स्थानीय मुद्दों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री से आश्वासन मिला है कि नवगछिया को जल्द ही जिला बनाया जाएगा. वीरेंद्र कुमार सिंह ने नवगछिया के लिए बहु प्रतीक्षित रेलवे लाइन के पूर्वी केबिन पर अर्ध निर्मित ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य फिर से शुरू करवाने के लिए पहल करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही ओवरब्रीज का निर्माण कार्य शुरू होना है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने तेतरी
नवगछिया जीरो माइल पर भी गोपालपुर विधायक से अनुशंसा करवा कर ओवरब्रीज करवाने की मांग की गयी है. दूसरी तरफ श्रीपुर से रंगरा तक टीके बांध तक कटाव प्रभावित क्षेत्र में कटाव निरोधी कार्य करवाने की मांग की है. बिहपुर और गोपालपुर विधायक के आडियो टेप प्रकरण पर भाजपा द्वारा निंदा प्रस्ताव पारित किये जाने पर कहा कि जब उक्त प्रकरण में जिलाध्यक्ष होने के नाते मैंने प्रेस वार्ता में क्षमा मांग लिया था और आगे संबंध और ज्यादा बेहतर बनाने की बात कही थी तो इस संदर्भ में निंदा प्रस्ताव करने की कोई जरूरत नहीं थी. बैठक में मुन्ना भगत, सुबोध साह, मीडिया सेल के प्रिंस पटेल, रूपक पटेल, त्रिपुरारी कुमार भारती, कर्पूरी ठाकुर, अनिल पटेल, अखिलेश सिंह निषाद, मो फैयाज, साकेत बिहारी, ज्ञानसक कुमार, चितरंजन शर्मा आदि अन्य भी थे.