


नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या दो बलाहा गांव में वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में पर्यवेक्षिका रुबी कुमारी के सानिध्य में आमसभा के दौरान सहायिक पद पर खुशबू कुमारी एवं जयपुर शहर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या तीन चौहद्दी गांव में सहायिका पद पर रूणा देवी का चयन सर्वसम्मति से नियमानुसार आमसभा में किया गया.उक्त जानकारी एलएस रूबी कुमारी ने दिया.
