


ढोलबज्जा: बीते सोमवार को फ्लाइंग के दौरान बगड़ी टोला कदवा में, ग्यारह हजार वोल्ट के हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से एक गरूड़ गिर कर जख्मी हो गए. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना डॉ नगीना राय को दिया गया. उसके बाद घायल गरूड़ को उठाकर इलाज के लिए सुंदरवन भागलपुर भेजा दिया गया. जहां गरूड़ इलाजरत हैं.
