नवगछिया। गुरु गोविंद सिंह जयंती के मौके पर विधान पार्षद सह तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट एवं सीनेट सदस्य डॉ संजीव कुमार सिंह द्वारा स्थानीय बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज में एनसीसी और एनएसएस कार्यालय का उद्घाटन किया गया। यह जानकारी बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राजेश कानोडिया ने देते हुए बताया कि इस मौके पर तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य सह महाविद्यालय के सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा सहित शासी निकाय के अध्यक्ष सह पूर्व कुलपति प्रताप विश्वविद्यालय राजस्थान
, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के डीन डॉ अशोक ठाकुर के अलावा महाविद्यालय के प्राचार्य मो नईमुद्दीन तथा पूर्व प्राचार्य विजय कुमार और भूपाल कृष्ण चौधरी एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी भी मौजूद थे। इस दौरान एनसीसी कैडेट ने सभी अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। मौके पर एनएसएस छात्र रवि कुमार को सम्मानित भी किया गया।
कार्यालय उद्घाटन के बाद विधान पार्षद डॉ संजीव सिंह, महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ उग्र मोहन झा, सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने कहा कि इस महाविद्यालय में एनसीसी और एनएसएस भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा।