खरीक प्रतिनिधि:कोसी नदी में उफान और नेपाल द्वारा अतिरिक्त वाटर डिस्चार्ज होने से खरीक प्रखंड के लोकमानपुर में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मानपुर के तकरीबन 200 से अधिक घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोकमानपुर बालू टोला समेत निचले इलाकों में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसने से दहशत हो गया है लोग अपने-अपने घरों से ऊंचे स्थानों पर शरण लेने लगे हैं।
पिछले इलाके के घरों में तकरीबन 3 फीट से 4 फीट तक पानी प्रवेश कर गया है. लोकमानपुर के जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से बाढ़ राहत सामग्री वितरण कराने की मांग की है बाढ़ का पानी फैलने से पंचायत के लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया.लोकमानपुर के बालू टोला में 50,पुआरी टोला में 20,गोढ़ीयारी टोला में 60,सिंहकुंड के झिलेबियामोड़, सिमरतल्ला एवं बालू टोला में कुल करीब 60 से अधिक घरों में पानी प्रवेश कर गया है.बाढ़ का पानी गाँव की ओर बढ़ बढ़ता जा रहा है।
जल स्तर बढ़ने का यही सिलसिला जारी रहा तो रात तक कई घरों में बाढ़ का पानी फैल जाएगा.लोग घरों का समान समेटकर सुरक्षित स्थल की ओर जाने की तैयारी करना शुरू कर दिया है.पंसस पति भिखारी यादव ने बताया कि मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को देने के बाबजूद अब तक कोई देखने तक नहीं आया हैं जिसके कारण लोगों में आक्रोश है. सीओ विनय शंकर पांडा ने बताया कि नीचले स्तर के कुछ घरों में पानी प्रवेश किया है.गुरूवार को सीआई एवं हल्का कर्मचारी को आकलन के लिए लोकमानपुर भेजा जाएगा।