ढोलबज्जा: नवगछिया जिला पार्षद नंदनी सरकार की लगातार प्रयास से आज शुक्रवार को मवि खैरपुर कदवा परिवार में, विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय शिक्षा लोन शिविर लगवाया जा रहा है. जहां इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा 12वीं या समकक्ष ( पॉलिटेक्नीक पाठ्यक्रम के लिए 10वीं) कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए चार लाख रुपए तक का शिक्षा लोन उपलब्ध कराया जाएगा
. जहां अभ्यर्थियों अपना मैट्रिक प्लस टू, (पॉलिटेक्नीक पाठ्यक्रम के लिए 10वीं) एवं अंतिम सफल परीक्षा अंक-पत्र एवं प्रमाण पत्र, आवेदक एवं सह आवेदक का आधार कार्ड, आवेदक के बैंक पासबुक का छायाप्रति जिसमें आवेदक का नाम खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड अंकित हो, संस्थान में नामांकन का प्रमाणपत्र, संस्थान से प्राप्त शुल्क विवरणी, व आवासीय प्रमाणपत्र में आवासीय प्रमाणपत्र, बैंक पासबुक, बिजली बिल, वोटर आईडी, पासपोर्ट, टेलिफोन बिल या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे अनेकों कागजातों के साथ पहुंच कर शिक्षा लोन ले सकते हैं.