नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत को सरकार के द्वारा नगर परिषद में परिवर्तित करने की घोषणा के बाद जहां नगर वासियों में उत्साह है तो दूसरी तरफ नगर परिषद को लेकर प्रखंड के कुछ पंचायत के अंश भाग को लिए जाने से पंचायत के लोगों में असंतोष भी है. इसके तहत तेतरी पंचायत के लोगो ने इसका विरोध जताया है. तेतरी पंचायत निवासी संपूर्ण क्रांति मंच के अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमर, बालकृष्ण राय, जयप्रकाश महंथ, बमबम चौधरी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने तेतरी पंचायत को नगर परिषद में शामिल नहीं करने एवं तेतरी पंचायत को पंचायत रहने देने की मांग जिलाधिकारी से की है. इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री को भी भेजी है. दिए आवेदन में बताया गया है कि तेतरी पंचायत ग्रामीण क्षेत्र है. हम लोग किसान, मजदूरी, पशुपालन कर जीवन यापन करते हैं.
तेतरी पंचायत को नगर परिषद में शामिल किया जा रहा है लेकिन हम ग्रामवासी नगर परिषद में शामिल नहीं होना चाहते हैं. प्रस्तावित नगर परिषद नवगछिया एवं तेतरी पंचायत की भौगोलिक स्थिति में भी काफी असमानताएं हैं. भौगोलिक स्थिति के कारण प्रस्तावित नवगछिया नगर परिषद एवं ग्राम पंचायत तेतरी में किसी प्रकार का कोई मेलजोल नहीं है. दोनों का प्रबंधन बिल्कुल ही अलग अलग है. लोगों ने ग्राम पंचायत तेतरी को प्रस्तावित नगर परिषद में विलय करने में रोक लगाए जाने की मांग की है. मालूम हो कि नवगछिया नगर पंचायत को नगर परिषद बनाए जाने को लेकर नवगछिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत के तेतरी पंचायत के अलावा, गोसांईगांव, पकरा पंचायतों के अंश भाग को भी परिसीमन में सम्मिलित किया गया है.