


नवगछिया : राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि नवगछिया स्थित राजद कार्यालय में 24 जनवरी रविवार को दिन के 12:30 बजे, जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया जाएगा.

वहीं श्री झा ने सभी जिला कमेटी के पदाधिकारियों, प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड कमेटी, पंचायत कमेटी के सदस्य, सभी बुथ अध्यक्ष, एवं राजद के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं को उपस्थित होने की अपील की है. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान सहित विधानसभा से प्रत्याशी रह चुके शैलेश कुमार भी उपस्थित रहेंगे.
