- परिजनों से मिले राजद प्रतिनिधित्व बंधाया ढ़ाढस
नवगछिया : रंगरा प्रखंड के भवानीपुर में बीते शनिवार से लापता प्रॉपर्टी डीलर कुणाल आलोक, चिंटू उर्फ राजा का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. चार दिन बाद भी कुणाल की बरामदगी नहीं होने से परिजनों गहरे सदमे में हैं. कुणाल का कोई सुराग नहीं मिलने से उसके साथ कोई अनहोनी घटना को लेकर रो रो कर बुरा हाल है. कुणाल के गायब होने के बाद कुर्सेला पुलिस ने परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली है।
मालूम हो कि युवक के लापता होने के बाद देर रात कुर्सेला पुलिस ने एनएच 31 से उसकी मोटरसाइकिल को लावारिस हालात में बरामद किया था. लेकिन कुणाल का कोई सुराग अबतक पुलिस नहीं लगा पाई है. इधर कुणाल के घर पर राजद की ओर से प्रदेश के आह्वान पर एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार की दोपहर पहुचे. जहां उन लोगों ने कुणाल के परिजनों से मिलकर ढ़ाढस बंधाया।
राजद की ओर से जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला महासचिव संजय मंडल, जिला सचिव मनोज कुमार उर्फ फौजी, अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष मो. मोहिउद्दीन, उपाध्यक्ष मनोवर आलम, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार यादव राही, उपाध्यक्ष राम विलास सिंह, महिला जिलाध्यक्ष अभिलाषा कुमारी, प्रदेश नेत्री प्रतिमा सिन्हा, राजद नेता प्रवीण यादव, वरिष्ठ नेता गौरी शंकर यादव, जिला उपाध्यक्ष मो. गफ्फार, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, हिमांशु शेखर झा, शिवराज सहित कई नेताओं ने कुणाल के परिजनों को हर स्थिति में सहयोग करने का आश्वासन दिया. तत्पश्चात प्रतिनिधि मंडल ने नवगछिया डीएसपी से मिलकर कुणाल के लापता होने में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी का मांग किया।
नवगछिया पुलिस ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने बताया कि शुक्रवार को कटिहार जिले के विधायक और जिलाध्यक्ष से संपर्क कर उक्त कांड के उदभेदन में मदद मांगा जाएगा. वहीं जिला महासचिव संजय मंडल ने कुणाल के पिता प्रमोद मिश्र को बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी इस मामले का प्रतिवेदन भेज दिया गया है. जल्द ही प्रदेश स्तर पर भी कुणाल के विषय पर पहल शुरू हो जाएगी।