रंगरा – रंगरा चौक मत्स्य जीवी सहयोग समिति के दल नायक मुक्ति सिंह और अन्य ने रंगरा के सीओ आशीष कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिना उनलोगों की समस्या को सुने ही शनिवार को उनलोगों को जनता दरबार से भगा दिया गया है. मुक्ति सिंह ने कहा कि मंदरौनी स्थित जलकर में वरीय पदाधिकारियों के आदेश के बावजूद उनलोगों को पट्टाधारी द्वारा शिकारमही करने से रोक दिया गया है.
इसी समस्या को लेकर वे लोग शनिवार को रंगरा थाने में लगे जनता दरबार मे फरियाद लेकर गए थे. लेकिन उनलोगों की समस्या सुने बिना ही उनलोगों को वहां से अपमानित करके भगा दिया गया. इधर अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि किसी को जनता दरबार से भगाया नहीं जाएगा. उनलोगों की समस्या संज्ञान में ले लिया गया है. मामले से विभाग के वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और इसके बाद जो निर्देश आएगा उस पर कार्यवाई किया जाएगा.