नवगछिया- रंगरा प्रखंड अतर्गत बैंसी जहांगीरपुर में राजद की ओर से जिला उपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार के नेतृत्व में जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार, जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, आपदा के जिलाध्यक्ष अशोक यादव, अल्प संख्यक जिलाध्यक्ष मो० मोहिउद्दीन, प्रखंड सचिव सद्दाम हुसैन, कलीम खान उपस्थित हुए.
वहीं दूसरी ओर कोशी किनारे हो रहे भीषण कटाव का निरीक्षण राजद की ओर सबों ने किया. वहीं विपक्ष के नेता शैलेश कुमार ने गांववालों को आश्वासन दिया कि जल्द ही संबंधित पदाधिकारी से मिलकर इस कटाव से मुक्ति दिलाई जाएगी. बीते दिनों में बैंसी के 13 घरों में आग लग जाने से हो रहे परेशानियों से अग्निपीड़ितों ने शैलेश कुमार को अवगत कराया.
जिसे सुनते ही उन्होंने रंगरा सीओ को फोन कर सहायता राशि दिलाने का आग्रह किया. मौके वृद्ध समाजसेवी मो० फारूक आलम, मुखिया पति संजय मंडल, न्याज अख्तर, शमशेर आलम, अताबुल हक, इस्तेखार आलम, राजद नेता अवधेश यादव, पंकज कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए.
- कैंडल जलाकर किया शहीदों को नमन
नवगछिया- गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर राजद की ओर से राजद मुख्यालय में विपक्ष के नेता शैलेश कुमार के नेतृत्व में कैंडल जलाकर देश के वीर अमर शहीदों को नमन किया गया. इस दौरान प्रवक्ता विश्वास झा ने कहा कि कोरोना के दृष्टिगत सार्वजनिक आयोजन पर लगी रोक के बावजूद देश भक्ति के अपने जज्बे को कायम रखने के लिए ऐसे आयोजनों से उत्साह वर्धन होता है.
इस दौरान विपक्ष के नेता शैलेश कुमार, जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, आपदा के जिलाध्यक्ष अशोक यादव, जिला प्रवक्ता विश्वास झा, मो० मोहिउद्दीन, प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु यादव, खगेश यादव, सद्दाम, सुभाष यादव सहित अन्य उपस्थित रहे.