प्रतिनिधि ढोलबज्जा: 72वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर कदवा व ढोलबज्जा के विभिन्न सरकारी व निजी संस्थानों पर शान से फहराया गया झंडा. ढोलबज्जा थाना में थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम, कदवा ओपी थाना में थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, ढोलबज्जा के सुभाष चन्द्र बोस चौक पर जिप नंदनी सरकार, भगतसिंह चौक पर विनीत आनंद, पंचायत भवन ढोलबज्जा में मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, पंचायत भवन खैरपुर कदवा में मुखिया अजय कुमार, मनरेगा भवन कदवा दियारा में मुखिया अशोक सिंह, तीनों पंचायतों
ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा व कदवा दियारा के ग्राम कचहरी में सरपंच मुरारी भारती, बिरेंद्र मंडल व सिराज साह, उवि ढोलबज्जा में प्रधानाध्यापक रामदेव प्रसाद, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरपुर कदवा में अजय झा आदरै उवि कदवा में संजीव कुमार व मान्या पब्लिक स्कूल मिलन चौक कदवा में प्रधानाचार्या काजल सिंह ने स्कूली बच्चों के साथ तिरंगा फहरा कर राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी.
वहीं सभी सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर पर प्रधानाध्यापक व सेविकाओं ने झंडा फहराया तो उधर ढोलबज्जा के गीतकार एस सुशांत ने किसानी भेष में आकर मक्के के खेतों में झंडा फहराकर, लहलहाते फसलों में उर्वरकों का छिड़काव कर किसानों के हौसले को बुलंद किया. जहां “मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती” जैसे देश भक्ति गीतों से गुंजायमान थे.