नवगछिया- बीते मंगलवार को कदवा के पचगछिया निवासी खोखा सिंह हत्याकांड में राजद नेता अजय सिंह पर मुकदमा दर्ज कराने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से विपक्ष के नेता सह विधायक प्रत्याशी शैलेश कुमार, जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला महासचिव संजय मंडल, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, नगर अध्यक्ष अधिवक्ता हिमांशु यादव, नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा, आपदा जिलाध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव सहित अन्य ने विरोध जताया है.
विरोध जताते हुए विपक्ष के नेता शैलेश कुमार ने कहा कि अजय सिंह एक सुलझे हुए इंसान हैं. इन्हें औछी राजनीति के तहत गलत तरीके से फंसाया गया है। वे बिल्कुल निर्दोष हैं. जिला प्रवक्ता विश्वास झा ने कहा कि प्रशासन अपनी ओर से अनुसंधान में तेजी लाए. अजय सिंह पंचायत का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनकी छवि आईने की तरह साफ है. अजय सिंह इस तरह की मानसिकता नहीं रखते हैं.
प्रशासन को दूध का दूध और पानी का पानी करके लोगों को बताना चाहिए कि सच्चाई क्या है, यदि वे दोषी पाए जाएं तो निश्चित रूप से उनपर कारवाई हो. यदि वे दोषी नहीं हैं तो प्रशासन उन्हें क्लीनचिट दे. जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने कहा कि अजय सिंह संभ्रांत परिवार से आते हैं. उन्होंने सदैव विकास किया. इसी विकास से गुरेज रखने वालों ने उनके ऊपर मुकदमा दायर करवाया है. ये लोगों उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं.